top of page
चुनाव प्रबंधन

चुनाव प्रबंधन एक विशेष कला है। चुनाव के दौरान उम्मीदवार को मतदाताओं के मन में उतारने के लिए बहुत जरूरी है कि मतदाताओं की अपेक्षाओं के साथ प्रत्याशी को सीधे तौर पर जोड़ा जा सके। हम अपने प्रचार माध्यमों खासकर समाचार-पत्र के माध्यम से उम्मीदवार की सोच और कार्यशैली का प्रस्तुतिकरण कुछ इस प्रकार से नियमित तौर पर करते हैं जिससे मतदाताओं के मन में एक सकारात्मक माहौल बनता चला जाता है। हमारी टीम क्षेत्र विशेष में नियमित दौरा करती है और लोगों के बीच उम्मीदवार को चर्चा का विषय बना देती है। हम उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के माध्यम से एक ऐसा चैनल विकसित करने में सक्षम हैं जोकि क्रमवार तरीके से हर वार्ड और हर गली में उम्मीदवार की पैठ मजबूत करता जाता है।

विविध सेवाओं के साथ आपके समक्ष उपस्थित है...

मीडिया न्यूज 18.कॉम

 

 

जनसम्पर्क सेवा

 

जनसम्पर्क को सामाजिक अभियांत्रिकी कहा जाता है, इसलिये उम्मीदवार का जनसम्पर्क निरन्तर सुनियोजित तथा सही दिशा में हो यह प्रयास करना, सदस्य की छवि का निर्माण, छवि का सुधार तथा उसे निखारने के सभी प्रयास करना, व्यवसायिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक प्रशासनिक तथा धार्मिक क्षेत्रों में उम्मीदवार का सघन जनसम्पर्क विकसित करना। उम्मीदवार के व्यकितत्व को प्रभावी तौर पर प्रस्तुत करना तथा इस हेतु सभी प्रयास करना। उम्मीदवार के लिये सघन एवं व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाना।

 

मीडिया प्रबंधन

 

प्रचार माध्यमों (एफएम रेडियो, टी.वी. चैनलों, समाचार पत्र-पत्रिकाओं, फेसबुक व ट्वीटर जैसे साइबर माध्यमों तथा अन्य परम्परागत माध्यमों) का समन्वित प्रयोग करना। उम्मीदवार के लिये प्रेस विज्ञपित, प्रेस सम्मेलन, पत्रकारों तथा मीडिया से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भेंट आदि की व्यवस्था करना, मीडिया जगत में उम्मीदवार हमेशा ‘लाइमलाइट’ में रहे तथा विवादित न हो, ऐसा प्रयास करना। सदस्य और प्रचार माध्यमों के मध्य सेतु का कार्य करना।

 

लाबिंग

 

उम्मीदवार के लिये व्यवसायिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, प्रशासनिक व शैक्षणिक सांस्कृतिक क्षेत्रों में लाबिंग करना। किसी विशिष्ट उदेद्श्य के लिये उम्मीदवार की लाबिंग करना। उम्मीदवार के पक्ष में जनमत तैयार करना।

 

सेलिब्रिटी मैनेजमेन्ट

 

विशिष्ठजन के लिये निजी तौर पर सुविचारित, सुनियोजित तथा लक्ष्यपरक जनसम्पर्क अभियान चलाना। दिन-प्रतिदिन की कार्यसूची में जनसम्पर्क को शामिल करना।

 

संस्थागत जनसम्पर्क

 

व्यापारिक संस्थाओं, स्वयंसेवी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षिक संस्थाओं, कम्पनियों, कापोर्रेट संस्थाओं तथा समूहों के लिये जनसम्पर्क नीति बनाना, जनसम्पर्क विभाग की स्थापना में मदद करना तथा महत्वपूर्ण एवं संकटकालीन समय में जनसम्पर्क कार्य करना। सरकार एवं समाज के साथ समन्वय स्थापित करना।

 

किलपिंग ब्यूरो

 

उम्मीदवार के संबंध में उसके हित एवं अहित से जुड़ी खबरें, प्रतियोगी से संबंधित खबरें, जानकारियाँ तथा विविध मुद्दों पर तथ्यपरक जानकारी उपलब्ध कराना।

 

फीचर सर्विस

 

उम्मीदवार के लिये भाषण, लेख आदि तैयार करना, उम्मीदवार को विभिन्न विषयों व मुददों पर विशेषज्ञ राय उपलब्ध कराना। उम्मीदवार के लिये सामाजिक व दीर्घकालीन मुद्दे तलाशना। उम्मीदवार में वाकपटुता, वक्तत्व कला को विकसित करना।

 

चुनाव प्रचार

 

सुनियोजित, सुविचारित रणनीति तैयार कर, कम समय में अधिकतम मतदाताओं तक पहुँचने के उद्देश्य को प्राप्त करना हमारा लक्ष्य है। सीमित साधनों का समन्वय इस तरह करना कि प्रचार प्रबंधन श्रेष्ठतम हो। प्रचार के दौरान जनसम्पर्क के अत्याधुनिक उपकरण प्रयोग में लाना, छवि निर्माण, छवि सुधार, छवि निखार तथा व्यकितत्व विकास का कार्य करना।

 

चुनाव प्रबंधन एवं कार्यक्रम प्रबंधन

 

चुनाव क्षेत्र का प्रबंधन, डाटा एकत्रिकरण, मुददों की तलाश करना, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, बूथ लेवल प्रबंधन, नियोजित प्रचार अभियान। लोकप्रिय एवं प्रमुख घटना प्रधान कार्यक्रमों, समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था संभालना, कार्यक्रम की रूपरेखा से लेकर उसे सफल करने के सभी प्रयास करना इसमें शामिल हैं।

मीडिया न्यूज18.कॉम एक परामर्शदाता और व्यावसायिक सेवा प्रदाता कंपनी है जोकि कई सारे संगठनों, शिक्षण संस्थानों, विभिन्न प्रकार के उद्योगों से जुड़े उद्यमियों और सरकारी संस्थानों को

अपनी सेवाएं अनवरत उपलब्ध कराती है। हम अपने क्लाइंट और साझेदारों को अधिक और नवीनतम सेवाएं और उसका आसान क्रियान्वयन मुहैया कराने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहते हैं।

हमारा मानना है कि किसी भी ब्रांड या राजनैतिक हस्ति की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने ब्रांड को अपने पब्लिक या अपने ग्राहकों के बीच कितने सशक्त और सुंदर तरीके से प्रस्तुत करते हैं। आपकी बेहतर प्रस्तुति ब्रांड को सशक्त बनाती है। इसलिए हम आपके ब्रांड के लिए उद्देश्यपूर्ण व क्रमवार तरीके से प्रमोशन का कार्य करते हैं, ताकि आपके ब्रांड या आपके व्यक्तित्व की भी एक कहानी बने।

मीडिया न्यूज18 मीडिया प्रमोशन के क्षेत्र में प्रेस विज्ञप्ति बनाने के कार्य से लेकर कम्यूनिकेशन बिल्डअप तक के सभी जिम्मेवारियों का बाखूबी निर्वाह करता है। हमारा मुख्य कार्य राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के व्यक्तित्व को मीडिया के माध्यमों के सहयोग से निखारना होता है और उनकी लोकप्रियता के ग्राफ को ऊपर उठाना होता है। हम आरडब्ल्यूए चुनावों, संस्थागत चुनावों, नगर निगम चुनाव व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए मीडिया

प्रमोशन का कार्य करते हैं। अपने विभिन्न मीडिया कॉन्सेप्ट के सहयोग से हम प्रत्याशी के पक्ष में

जनता के बीच समर्थन की लहर को पैदा करने का कार्य करते हैं। इसका सीधा-सा मतलब है कि हम किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव के लिए मीडिया प्रबंधन का कार्य करने

में दक्ष और सक्षम हैं...

मीडिया न्यूज18 की टीम ने पिछले दिल्ली के कई वार्डों में निगम चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाई है, विधानसभा क्षेत्रों में भी हमने जिन प्रत्याशियों को अपनी सेवाएं दी हैं उन्होंने आज अपने लक्ष्य को पाया है। कहने का तात्पर्य यह है कि एक प्रत्याशी या व्यक्ति विशेष के लिए मीडिया प्रमोशन का कार्य हम               देखते हैं।

"

Amit Kumar, Concept Editor

Contact

C-397, Wazirpur, J.J. Colony, Near Inderlok Metro Station, Delhi-110033

Tel : 011-27675348

Mob : +91-9911037201

e-mail : medianews18@gmail.com

              dailyearlymorning@gmail.com

​© Media News18.com

  • w-facebook
  • Twitter Clean
  • w-googleplus

We work with executives from:

bottom of page